रक्षाबंधन की तैयारी से सजे बाजार
शरद जैन .भोपाल
भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को मनाने के लिए पूरा शहर उत्साहित है। हर कोई रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटा हैं, वहीं बाजारों में भी रक्षाबंधन को लेकर काफी रौनक है।हालांकि अभी रक्षाबंधन के त्योहार को काफी दिन शेष हैं, लेकिन अभी से ही बाजारों में राखियों के स्टाल सजने लगे हैं। इस समय दुकानदार सभी काम छोड़ राखियों की बिक्री में लगे हैं।बाजारों में जगह-जगह राखियों की स्टालें लग चुकी हैं। वहीं राखियां खरीदने के लिए खरीददारों में भी काफी उत्साह है। दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही हैं।इस बार बाजार में राखियों की कुछ नई वेरायटियां भी आई हैं, जो बेहद लुभाने वाली हैं। लोगों को भी इन राखियों के प्रति काफी क्रेज है।राखियों पर भगवानरू राखियों को भगवान का भी रूप दिया है। राखियों पर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं।अधिकांश राखियों पर भगवान गणेश व हनुमान की मूर्तियां लगी हैं। इन राखियों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।महंगाई का असर राखी पर बढ़ी हुई महंगाई का असर भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर भी पड़ा है।इस बार राखियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। राखियों की कीमतों पर 15-20 प्रतशित बढ़ोतरी हुई हैं। हालांकि बढ़ी कीमतों का असर खरीददारों पर नहीं हैं।चांदी की राखियों को लेकर खासा क्रेज शहर में चांदी की राखियों को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है चांदी की राखियों की खासी रेंज बाजार में उपलब्ध होने की वजह से आभूषण विक्रेताओं की दुकान पर जमकर भीड लग रही है।चांदी की राखियों में जड़े हुए वर्क, मल्टी स्टोन , मीणा वर्क, सोने की पालिश शामिल है। इनकी कीमत चार सौ रूपये से लेकर आठ सौ रुपये तक है। 2013 में राखी त्योहार को लेकर जोर-शोर से मार्केट में तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें अपने रिश्तेदारों को राखी भेजने से लेकर बहुत से डिस्काऊंट ऑफर भी शुरू हो गए है।
मार्केट में राखियों की लड़ी
मार्केट में राखियों की ब्राइटीज आ गई है। जिसमें 10 रुपए से लेकर 600 रुपए तक राखियां शामिल हैं। 10 रुपए में मूलीधागा व जैसे-जैसे राखी के रेट बढ़ते जाते है वैसे-वैसे उसमें कुंदन, मोती, जर्कन छोटे बच्चों के लिए पोकेमोन, एंग्रीबर्ड, चॉकलेट वाली राखियां शामिल है। 400 से 650 वाली राखी में जर्कन वर्क शामिल है। जिसकी साल तक की ग्रांटी होती है। जिससे गले में भी पहन सकते है। मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 150 से 200 रुपए तक वाली राखियां है। जिन्हें इक_े 10 से 20 राखियां खरीदी जा रहा है। इतना ही नहीं विदेशों में राखी भेजने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है।
विदेशों में राखी भेजने का सिलसिला शुरू
20 तारीख को आने वाली राखी के लिए अभी से खरीदारी शुरू हो चुकी है। जिसे भिजवाने के लिए कोरियर, स्पीड पोस्ट व नोर्मल पोस्ट का सिलसिला शुरू हो गया है। 20 जुलाई से ही अपने रिश्तेदारों को राखियां भिजवाना शुरू हो गया था। सबसे ज्यादा अभी तक विदेशों में राखियां भिजवाई जा रही है। पोस्ट ऑफिस में राखी के लिए खास तौर पर राखी के लिफाफे मंगवा कर रखें है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इन लिफाफों की कीमत भी केवल 7 रुपए है। 20 ग्राम के लिए भारत में किसी भी जगर 5 रुपए की दर से पैसे काटे जाते है और 20 ग्राम से ऊपर 5 रुपए ओर बढ़ा दिए जाते है। वहीं विदेशों में 20 ग्राम तक के भार की राखी पर 25 रुपए काटे जाते है और ज्यादा भार होने पर 13 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज किए जाते है।
गिफ्ट शॉप और आर्चीज गैलरी में राखी की वैरायटी
गिफ्ट शॉप और आर्चीज गैलरी में भी राखी को लेकर बहुत सी नई चीजें शामिल हो चुकी है। जिसमें ग्रीटिंग कार्ड, स्टैच्यूस, कोट लिखे हुए गिलासिस, टैडीवियर्स और अलग-अलग तरह की राखियां शामिल हंै। जिसकी दर 50 से 500 के बीच है।
भाइयों के लिए खास गिफ्ट
बहनों की तहर भाई भी आजकल गिफ्ट लेना पसंद करते है। ऐसे में मार्केट में भाइयों के लिए भी बहुत से गिफ्ट उपलब्ध है। जैसे कि भाइयों पर कोटेशन बुक्स, ट्राफी जिस पर भाई का नाम लिखा है। मग्स और कप, उसकी फोटो वाली टिसर्ट, मग पोस्टर, घडिय़ां, अच्छी क्वालिटी के साथ मार्केट भरी हुई है।
चॉकलेट्स की डिमांड
बहनों को हमेशा से ही चॉकलेट्स बहुत पंसद आती है। इसलिए भाई भी हमेशा बहनों के लिए चॉकलेट जरूरी लेकर आते है। इसी के चलते मार्केट में भी चॉकलेट्स की ब्राइटीज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। जिसमें डायरी मिल्क से लेकर इम्पोॢडड चॉकलेट शामिल है। जिसमें 175 ग्राम 300 रुपए की है और 350 ग्राम 499 रुपए की है।
मेहंदी की बढ़ती डिमांड
किसी भी तरह का त्योहार हो लड़कियों की हमेशा पहली डिमांड मेहंदी होती है। इसीलिए राखी के लिए भी अभी से मेहंदी वालों को बुक कर लिया गया है।
डिस्काउंट ऑफर
मार्केट में चाहे वह पुराने भोपाल का या नया भोपाल का। हर जगह राखी डिस्काऊंट ऑफर शुरू हो गए है। इतना ही नहीं ऑन लाइन भी बहुत सी कंपनी राखी के उपलक्ष्य में बहुत से डिस्काऊंट ऑफर कर रही है। इतना ही राखी की थाली भी आप ऑन लाइन मंगवा सकते हैं। जिमसें सूट साड़ी से लेकर कॉस्टमैटिक भी शामिल है। मार्केट में हर जगह डिस्काऊंट ऑफर चल रहे हैं। जिसके चलते अभी से लोगों द्वारा शॉपिंग करना शुरू हो गया है। अप टू-20 से 50 प्रसैंट तक मार्केट में डिस्काऊंट ऑफर राखी पर स्पैशल चल रहा है।