तिहाड़ से चल रहा है रंगदारी का धंधा, मांगे 50 लाख
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में नीतू दाबोदा गिरोह के तीन बदमाशों को दबोचा है, जबकि मामले में शामिल चार आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल और सात गोलियां बरामद की गई हैं।
पुलिस उपायुक्त संजीव यादव ने बताया कि 16 जुलाई को स्पेशल सेल ने पूठखुर्द में एक प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी वसूलने आए संजीत और सुरेश को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक पिस्टल मिली थी।
पूछताछ में उन लोगों ने बताया था कि वे सुरेंद्र मलिक उर्फ नीतू दाबोदा गिरोह के सदस्य हैं, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य राजेश उर्फ इमरान, कर्मवीर, अमित और अशोक तिहाड़ जेल में बंद हैं। राजेश ने जेल से ही धमकी भरा पत्र लिखकर उन लोगों को फैक्ट्री में फेंकने के लिए कहा था।
अप्रैल में संजीत और मनोज ने बवाना स्थित एक कारोबारी की फैक्ट्री के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं और धमकी भरा पत्र फेंका था। पत्र में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
इस बात के सामने आने के बाद पुलिस ने जेल में बंद राजेश, कर्मवीर, अमित और अशोक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। बाद में पुलिस ने वारदात में शामिल मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, कुछ आरोपियों पर हत्या और हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर मामले चल रहे हैं।