बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय फिर बनेंगे ‘भगवान’

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय फिर बनेंगे ‘भगवान’

मुंबई। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल भी बनाया जाएगा। वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।

अश्विनी यार्डी और परेश रावल द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल भी बनाए जाने की चर्चा है। इस फिल्म में परेश रावल इस बार मुंबई के एक राजनेता के रूप में नजर आ सकते हैं।

अश्विनी यार्डी ने कहा कि हमलोग ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल बनाना चाहते हैं लेकिन अभी इसके लिए हमारे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं है। अश्विनी यार्डी अभी दो-तीन फिल्मों के निर्माण में व्यस्त है और इसके बनने के बाद ही वह ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल बना सकती है। बताया जाता है कि उमेश शुक्ला ने टीसीरीज के साथ पांच फिल्मों की डील साइन की है और संभवत: समय नहीं होने के कारण वह इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।