नई दिल्ली। देश में डीजल और महंगा हो सकता है। कंपनियां डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकती हैं। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां चाहें तो डीजल के दाम 50 पैसे से ज्यादा बढ़ा सकती हैं। इसी साल जनवरी में ही सरकार ने एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल को हर महीने डीजल के दाम 50 पैसे तक बढ़ाने की मंजूरी दी थी। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

हालांकि, मोइली ने कहा है कि केरोसीन और रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतें बढ़ाने का सवाल ही नहीं है। वहीं, प्राकृतिक गैस आवंटन पर होने वाली बैठक टल गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अब 1.5-1.5 रुपये के रूप में 2 बार डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। मानसून सत्र के बाद डीजल के दाम बढ़ना तय है। हो सकता है कि इससे पहले इसी महीने डीजल के दामों में 1.5 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार चाहती है कि नवंबर में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले डीजल के दाम ना बढ़ाने पड़े। फिलहाल, ऑयल एंड गैस सेक्टर की अंडररिकवरी 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।