रेलवे में ये Quota लगा आम आदमी भी करा सकता है अपना टिकट कन्फर्म..

रेलवे में ये Quota लगा आम आदमी भी करा सकता है अपना टिकट कन्फर्म..

रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग साइट आईआरसीटीसी ने 12 अगस्त को एक दिन में रिकॉर्ड 5 लाख से ज्यादा टिकट बुक किए। इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर कभी भी एक दिन में इतने टिकट नहीं बुक हुए हैं। वर्तमान में आईआरसीटीसी की हर दिन की एवरेज बुकिंग करीब 4.30 लाख है। जबकि, पिछले साल ये आंकड़ा 3.85 लाख प्रति दिन था।
खैर इन सबके बीच हाल में रेलवे द्वारा लागू किए गए वेटिंग टिकट संबंधी नियम से लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं। रेलवे ने खिंडकी से भी लिए गए वेटिंग टिकट को रेल यात्रा के लिए अमान्य माने जाने की बात कही थी। ऐसे में आज हम आपको रेलवे के उन कोटो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आधे हिंदुस्तान को नहीं पता है। और इस कोटे से आम आदमी अपना टिकट कंफर्म करा सकता है।
आपको बताते चलें कि रेल टिकट में किस चीज का क्या मतलब होता है इस बात की जानकारी आपके बहुत काम की हो सकती है। चाहें टीसी से उलझने की बात हो या अपनी जानकारी बढ़ाने की। यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी होती है। ट्रेन के सफर और रेल टिकट के बारे में हमने पहले भी आपको जानकारी दी है।