अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा..ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से फिल्मी करियर शुरू किया। दबंग पूरी तरह से सलमान की फिल्म होने के बावजूद सोनाक्षी के लिए काफी लकी साबित हुई जिसके बाद सोनाक्षी के पास अच्छी और बड़ी फिल्मों का अंबार लग गया। लेकिन इन सारी बातों पर ज्यादा ध्यान ना देने वाली सोनाक्षी का कहना है कि वह कुछ भी साबित करने के लिए फिल्में नहीं करती हैं। वंस अपॉन ए.. जैसी मसाला फिल्में पसंद करती है सोनाक्षी दाऊद की माशूका मंदाकिनी बनीं सोनाक्षी! एक्टिंग और डासिंग में रूचि रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से मसाला टाइप की फिल्में पसंद है जिन्हें देखने के बाद इंसान अपनी सारी परेशानियां कुछ देर के लिए भूल जाता है। सोनाक्षी ने इसलिए मसाला टाइप की मल्टी स्टार वाली कई फिल्में साइन कर रखी हैं। वंस अपॉन में… दाऊद की माशूका मंदाकिनी बनीं सोनाक्षी! 15 अगस्त को सोनाक्षी की फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ रिलीज होने जा रही है जिसमें कि लीड रोल अक्षय कुमार और इमरान खान ने निभाये हैं। फिल्म अस्सी के दशक की कहानी कहती हैं। फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की जीवन पर आधारित है इसलिए सोनाक्षी का करेक्टर दाऊद की रीयल टाइम प्रेमिका मंदाकिनी से मिलता जुलता है। फिल्म के गानों ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है, देखते हैं कि पर्दे पर फिल्म क्या कमाल करती हैं?