नई दिल्ली। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली स्थित हजरत अमीर खुसरो दरगाह की वार्षिक यात्रा रद्द कर दी है। पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि 22-29 अगस्त के बीच होने वाले इस दौरे को सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा था कि जब भी वीजा के लिए संपर्क किया जाता है, भारत इसके प्रति समग्र दृष्टिकोण रखता है। उच्चायोग ने कहा कि अत्यधिक एहतियात और सावधानी बरतते हुए हमने तीर्थयात्रियों को इन हालातों में दिल्ली की यात्रा टालने की सलाह दी है।

पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय जवानों की हत्या किए जाने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध प्रभावित हुए हैं। इस घटना के बाद से भारत की नाराज जनता पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद करने की मांग कर रही है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन भी हो रहा है।