बिगड़े माहौल में पाकिस्तान से वार्ता संभव नहीं’

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अकबरूद्दीन ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ वर्तमान माहौल में सचिव स्तर की बातचीत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत के लिए सौहार्दपूर्ण माहौल की जरूरत है, जो फिलहाल नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बाद भारत ने पाकिस्तान के सामने कड़े रुख का इजहार किया है और वर्तमान समय में बातचीत से इनकार किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने साफ कर दिया कि दोनों बातचीत के लिए सौहार्दपूर्ण मौहौल की जरूरत होती है जो किइस वक्त नहीं है। अकबरुद्दीन के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सचिव स्तर की वार्ता की पेशकश की गई थी लेकिन ऐसे माहौल में ये संभव नहीं है।