सांध्यप्रकाश आंचलिक डेस्क
प्रदेश में स्वाधीनता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालयों पर मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रदेश के सभी प्रमुख शासकीय कार्यालयों में रोशनी की गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर्व पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संयुक्त परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी का अभ्यास किया जा चुका है। इस दरम्यान कार्यक्रम की क्रमबद्धता में सम्पन्न होनें वाली तमाम गतिविधियों का भी जायजा लिया गया। अन्तिम अभ्यास में कलेक्टरों पुलिस अधीक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस पर्व स्थल का मुआयना कर अन्य अधिकारियों के साथ बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, पार्किंग स्थल, सजावट इत्यादि व्यवस्थायें भी देखी। विभिन्न जिला मुख्यालयों पर संयुक्त परेड द्वारा मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देने की रिहर्सल की जा चुकी है।