निज संवाददाता . मंदसौर
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले की शामगढ व सुवासरा तहसील मुख्यालय पर शासकीय महाविद्यालय अगले वर्ष से प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सुवासरा में सबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से आकर्षित होकर टीसीएस व एनफोशिस जैसी कम्पनियां प्रदेश में निवेश कर रही है जिससे की सूचना प्रौद्याोगिकी संबंधी विद्यार्र्थियों के लिए रोजगार के अवसर बढेंग़े। इससे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का  पुष्प वर्षा कर हार्दिक स्वागत किया।