वाणिज्य प्रतिनिधि . भोपाल
भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से गरीब नेत्र रोगियों के लिए विशाल नि:शुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविरों का आयोजन गत दिवस सिंधी कम्युनिटी हॉल, प्रभु नगर ईदगाह हिल्स में किया गया। आयोजित इस शिविर में उपस्थित डाक्टरों की टीम में 260 लोगों के नेत्रों का परीक्षण किया। इस मौके पर समिति के अशोक गर्ग, अजय सोगानी, प्रहलाददास, नारायण सिंह कुशवाह, कमल जैन श्वेता, कैलाश वाजपेयी, वासूदेवा वाधवानी, वीरेन्द्र कुमार जैन एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के पदाधिकारी तेजमल धनवानी, रमेश रजानी, विजयराम रजानी आदि उपस्थित थे। शिविर में नेत्र रोगियों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया। जैसे-आवास, भोपाल, जांच ऑपरेशन, फल एवं दवाईयां की नि:शुल्क व्यवस्था आत्मीयता पूर्वक सेवा। अगला नेत्र शिविर 19 अगस्त को शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करोंद चौराहा, 29 अगस्त-पश्चिम मध्य रेलवे संस्थान,प्लेट फार्म नं.1 के पास,जीआरपी थाने के सामने भोपाल पर होंगे।
सभी रोगियों का ऑपरेशन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, संत हिरदाराम नगर में किया जाएगा। मेले के महामंत्री संतोष अग्रवाल, बसंत गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जैन (अतुल) ने शहर के सभी गरीब रोगियों से अपील की है कि वे नेत्र शिविर में आकर लाभ उठाए।