वीरेन को मिला ‘नेशनल एक्समार्ट परफार्मेंस’ अवार्ड
वाणिज्य प्रतिनिधि.भोपाल
विन-विन ऑटोमोबाईल्स,भोपाल के वीरेन सिंह को भारत के नम्बर वन मलटीब्रांड सर्टिफाईड यूज्ड कार कंपनी महिन्द्रा फस्र्ट च्वाईस व्हील्स लिमिटेड के द्वारा आयोजित वार्षिक डीलर परफॉर्मेंस एक्सिलेंस अवाड्र्स 2013 में नेशनल एक्समार्ट परफॉर्मेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। इन पुरस्कारों के द्वारा देशभर में इसके डीलर्स को वर्ष भर उनकी बेहतरीन परफॉर्मेन्स के लिए पुरस्कृत किया गया।
महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद महिन्द्रा ने राजीव दुबे (ग्रुप एचआर, कॉरपोरेट सर्विसेस एण्ड आफ्टरमार्केट) एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के ग्रुप एक्जि़क्यूटिव बोर्ड के सदस्य और नागेन्द्र पल्ले, सीईओ, महिन्द्रा फस्र्ट च्वाईस व्हील्स लि. के साथ इस अवसर को अपनी मौजूदगी से अभिभूत किया। ये पुरस्कार एमएफसीडब्ल्यूएल की डीलर परफॉर्मेन्स एक्सिलेंस प्रोग्राम के अंग हैं, जो अपने डीलर्स को विभिन्न श्रेणियों में उनके संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित और पुरस्कृत करता है। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि.पर ग्रुप एक्जि़क्यूटिव बोर्ड के सदस्य एवं प्रेसिडेन्ट (ग्रुप एचआर, कॉरपोरेट सर्विसेस एवं आफ्टर-मार्केट) राजीव दुबे ने बतायाकि डीपीईपी अभियान हमारे डीलरों को सेल्स, कस्टमर सेवा और डिलीवरी के क्षेत्र में उम्मीदों को काफी ऊंचा रखने में काफी मददगार रहा है। यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही संभव हुआ, कि हम यूज़्ड कार बाजार की विस्तृत क्षमता का दोहन कर सके, और पूरे भारत में अपने नेटवर्क को 153 से 279 आउटलेट तक पहुंचा सके। वास्तव में हम जल्द ही 300 आउटलेट का आंकड़ा पार कर लेंगे।