मिल्खा के हवन कुंड पर जूनियर संग झूमे सीनियर्स

मिल्खा के हवन कुंड पर जूनियर संग झूमे सीनियर्स

दैनिक सांध्य प्रकाश . भोपाल
विक्रमादित्य महाविद्यालय के प्रागंण में आयोजित फ्रेशर पॉर्टी में भाग मिल्खा भाग फिल्म के हवन कुण्ड मस्तों का झुण्ड… गीत के थीम गूंजे। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्राचार्य दीपिका सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में समस्त प्रथम सेमेस्टर के सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष जोसेफ डिसूजा द्वारा कालेज के विषय में कालेज के उद्देश्यों के विषय में एवं संचालित विषयों की जानकारी के साथ-साथ अनुशासन संबंधी जानकारी दी। कालेज के समस्त विभागाध्यक्षों ने अपना-अपना परिचय एवं अपनी दिया एवं विभाग एवं कक्षाओं की सामान्य जानकारी दी। जूनियर छात्रों ने अपने-अपने अंदाज में अपना परिचय दिया। सभी सीनियर छात्रों ने मंच पर कैटवाक किया। इसके बाद रेड एफ एम 93.5 बजाते रहो, से आये आर.जे. राजीव मिश्रा ने छात्रों के साथ सामूहिक डांस की प्रस्तुति से कार्यक्रम का समां बांधा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में विदेशी छात्र सेंटामुका डेविड, हकीम एवं वायलेट ने गिटार के साथ मनमोहक गीत जय हो… एवं प्रभु यीशु के भजन की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। जूनियर्स ने कविता एवं गाने की प्रस्तुतियों के साथ अपनी-अपनी नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया।
बी.काम. के देवेन्द्र विश्वकर्मा ने सोलो डांस की प्रस्तुति ने सभी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर्स के लिये अभिषेक पाल, मिस फ्रेशर्स सृष्टि त्रिपाठी घोषित किय गए। सीनियर्स छात्राओं में बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड के लिये क्षितिज यादव बी.काम. तृतीय एवं पूजा खटयास बीबीए तृतीय छात्रों में लोकेश थानी बी.काम. तृतीय सेम. चयनित हुये। सुपर सीनियर रवि पल्सुले को चुना गया। आयोजन समिति में निधि सोनी, रविन्द्र सुलभेवार, क्षितिज यादव, रवि, लोकेश, योगेन्द्र असाती एवं जितेन्द्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विषेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी सीनियर्स ने छात्र-छात्राओं के लिये लंच की व्यवस्था की। इस अवसर पर कॉलेज के संचालक आदित्य नारोलिया एवं प्राचार्या श्रीमति दीपिका सिंह ने आयोजन समिति के छात्र-छात्राओ को कार्यक्रम की सफलता के लिये बधाई दी एवं नवागंतुक छात्रों के स्वागत के साथ उनके उज्जलव भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।