खेल प्रतिनिधि . भोपाल
फिलीपींस में 5 से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाली 7वीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय वुशु टीम आज रवाना होगी। इससे पहले भोपाल के गोरागांव विशनखेड़ा साई सेंटर पर वुशु का विशेष शिविर 15 मई से लगाया था जहां पर टीम के खिलाडिय़ों ने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें प्रदेश के 6 खिलाडिय़ों को स्थान दिया गया था। इसमें बालक बालिका वर्ग की टीम का चयन 5 जुलाई को साई सेंटर में किया गया था। प्रदेश के खिलाडिय़ों में साई भोपाल से अमरजीत, रणवीर, महिपाल और बालिका वर्ग से चौबा शामिल हैं। प्रदेश के ही साई जबलपुर के खिलाड़ी नवीन और दिव्यांश का चयन भी किया गया है। टीम के चीफ कोच के रूप में साई सारिका मनोज गुप्ता, अभिलाष सक्सेना जबलपुर साई कोच, प्रदीप कुमार झारखण्ड से शामिल हैं। टीम भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होगी जहां से खिलाड़ी हवाईयात्रा द्वारा फिलीपींस पहुंचेंगे।