जवाहर और सागर स्कूल में फायनल के लिए जंग
खेल प्रतिनिधि . भोपाल
इंडिपेंडेंट कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट मोंट फोर्ट और सागर पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में आज विक्रम स्कूल और सेंट मोंटफोर्ट स्कूल जबकि दूसरे मुकाबले में जवाहर स्कूल वि. सागर पब्लिक स्कूल की भिड़ंत होगी। इससे पहले कल स्थानीय विक्रम स्कूल के मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट मोंट फोर्ट स्कूल ने टाईब्रेकर में सेंट थॉमस स्कूल को 4-2 से पराजित किया। निर्धारित समय तक मैच गोल रहित बराबरी पर था। मैच का नतीजा टाईब्रेकर में निकला। वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में सागर पब्लिक स्कूल ने क्वीन मेरी स्कूल पर 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सागर स्कूल के अंशुल व तनिश ने एक-एक गोल किए।