खेल प्रतिनिधि . भोपाल
भारतीय वुशु टीम ने विश्व वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए एक रजत सहित 5 कांस्य जीतकर कुल 6 पदकों पर सफलता अर्जित की है।
फिलीपींस में 5 से 12 अगस्त तक आयोजित 7वीं जूनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय वुशु टीम ने इससे पूर्व भोपाल गोरागांव विशनखेड़ा साई सेंटर पर वुशु का विशेष शिविर 15 मई से 5 अगस्त तक लगाया गया था। भारतीय टीम के लिए टीम का चयन 5 जुलाई को साई सेंटर में किया गया था जिसमें मप्र के 6 खिलाडिय़ों को स्थान दिया गया था। टीम में शामिल प्रदेश के खिलाडिय़ों में साई भोपाल के अमरजीत सिंह ने शानदारर प्रदश्रन करते हुए 60 किग्रा वर्ग सांशु में रजत पदक जीता। इसी प्रकार जबलपुर साई के खिलाड़ी नवीन जतिन ने 75 किग्रा में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को 2 पदकीय सफलता दिलाई। मप्र वुशु संघ के मनोज गुप्ता ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश में वुशु के खिलाडिय़ो को पर्याप्त सम्मान मिले इसके लिए जरूरी है कि विश्व स्पर्धा में रजत और कांस्य जीतने वाले खिलाडिय़ों को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाडिय़ों के प्रदेश लौटने पर वुश संघ द्वारा विशेष सम्मान किया जाएगा।