विक्रम और प्रकाश स्कूल में खिताबी चक्र में पहुंचने की जंग

विक्रम और प्रकाश स्कूल में खिताबी चक्र में पहुंचने की जंग

खेल प्रतिनिधि . भोपाल
डॉ. गोविंद नारायण सिंह ”दाऊ साहब” फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इंटर स्कूल स्पोट्र्स कार्निवाल में आज प्रतियोगिता के सेमीफायनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज प्रतियोगिता का पहला सेमीफायनल मुकाबला विक्रम स्कूल व प्रकाश स्कूल की टीमों के बीच खेला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।