आज इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख
नई दिल्ली। सोमवार यानी 5 अगस्त का दिन इनकम टैक्स रिर्टन भरने का आखिरी दिन है। अगर आपने अब तक रिर्टन जमा नहीं किया है तो जल्दी कीजिए।
इससे पहले रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक थी, लेकिन पांच लाख से ज्यादा आय वाले लोगों को ऑनलाइन रिटर्न भरने की अनिवार्यता के कारण वेबसाइट की ट्रैफिक अचानक बढ़ गई जिससे काफी तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। सरकार ने इसी के मद्देनजर तारीख को आगे बढ़ा दिया था।
गौरतलब है कि अब जिन लोगों की आय पांच लाख से कम है उन्हें भी सालाना रिर्टन जमा करना जरूरी हो गया है।
देश में आयकर देने वाले कुल 3.95 करोड़ लोग हैं। यहां 40 फीसद लोग 5 लाख से ज्यादा आमदनी वाले हैं। पिछले साल भी अंतिम समय में अंतिम तारीख बढ़ा दी गई थी।