सेंसेक्स में मामूली तेजी, रुपया सुधरा

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का तीस शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स 14 अंक ऊपर चढ़कर 19178.06 अंकों पर खुला। इसके अलावा आज मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी बढ़त देखी गई। मिडकैप आज जहां 13.62 अंकों की बढ़त के साथ 5,442.66 अंकों पर खुला वहीं स्मालकैप में 17.15 अंकों की बढ़त2 दर्ज की गई और यह 5,195.18 अंकों पर खुला। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12 अंकों की कमजोरी के साथ 5,666 अंकों पर खुला।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 61.02 पर खुला है। साथ ही शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत होकर 61 के नीचे आने में भी कामयाब हुआ है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 60.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 61.10 पर बंद हुआ था।
उधर, आज सोने में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर आज सोना 0.3 फीसद की बढ़त के साथ 1,314.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर खुला है। लेकिन कॉमैक्स पर चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 19.9 डॉलर के नीचे आ गई है।