बोस्टन। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मिक गुरू दलाई लामा से जुड़ी चीनी भाषा की बेवसाइट हैक कर ली गई है और इस साइट पर आने वाले आगंतुकों के कंप्यूटरों को अनजाना वायरस अपना निशाना बना रहा है। साइबर सुरक्षा की संस्था का कस्परस्काई लैब के शोधकर्ता कुर्त बार्मगानर ने बताया है कि इस वेबसाइट से अधिकतर मानवाधिकार संगठन जुड़े हैं और अब यह साइट हैक हो चुकी है। इसे देखने वालों के कंप्यूटरों को अनजाना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है।

उन्होंने बताया कि इस बात के तकनीकी प्रमाण है कि इसे हैक करने वाला संगठन पहले भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। कंप्यूटर हैकिंग की यह तकनीक वाटर होलिंग के नाम से जानी जाती है। उधर न्यूयार्क में तिब्बती कार्यालय के अधिकारी फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम पर चुप हैं। हालांकि दलाई लामा की अंग्रेजी और तिब्बती भाषा वाली साइट पूरी तरह सुरक्षित है।