‘दोस्ताना 2′ की शूटिंग नवंबर से : अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली: अभिनेता अभिषेक बच्चन को ‘दोस्ताना-2′ की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने बताया कि संभावना है कि इस योजना पर नवंबर में काम शुरू हो जाए।
37 वर्षीय जूनियर बी ने एक साक्षात्कार में कहा, फिल्म के शुरू होने को लेकर हम भी बहुत लंबा इंतजार कर चुके हैं। हमने अभी तक शूटिंग शुरू नहीं की। हम इस वर्ष शूटिंग करेंगे..संभवत: नवंबर में।
‘दोस्ताना 2′ वर्ष 2008 में आई सफल फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल होगी। इसमें अभिषेक और जॉन अब्राहम अपने बदले रोल में दिखेंगे जबकि प्रियंका चोपड़ा की बजाय इस बार नायिका के रूप में कैटरीना कैफ को लिया गया है। करन जौहर द्वारा प्रस्तुत ‘दोस्ताना 2′ का निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे।