मुंबई - भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक कंसोर्टियम ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मुंबई स्थित कॉरपोरेट ऑफिस ‘किंगफिशर हाउस’ पर कब्जा कर लिया है। किंगफिशर को इन 17 बैंकों को तकरीबन 7,000 करोड़ रुपये का बकाया लोन चुकाना है। हालांकि, किंगफिशर के मुंबई ऑफिस का मूल्य करीब 93 करोड़ रुपये ही आंका गया है।

पिछले हफ्ते अंधेरी स्थित किंगफिशर हाउस के गेट पर बैंकों ने कब्जे के लिए नोटिस चिपकाया था। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के साथ सर्विस टैक्स विभाग के कुछ मसले हैं और मामला कोर्ट में है, इसलिए यह कहना कठिन है कि बैंक इन एसेट को कब तक बेच कर पैसा निकाल सकते हैं।

बैंकों से लोन के बदले कंपनी ने अपने गोवा स्थित एक विला के कागजात को भी जमानत के तौर पर रखा था। किंगफिशर पर सबसे ज्यादा 1,800 करोड़ रुपये का बकाया भारतीय स्टेट बैंक का है। इसी तरह पीएनबी को 800 करोड़ रुपये, आईडीबीआई बैंक को 800 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ इंडिया को 650 करोड़ रुपये वसूलने हैं।