IAS Durga Shakti Nagpal

 

ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जिले में एसडीएम पद पर तैनात 2010 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन प्रदेश सरकार के गले की हड्डी बन गया है। वहीं देश की जनता के लिए दुर्गा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन गई हैं। इसकी मिसाल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।

इस समय देश के किसी लोकप्रिय नेता या सिने हस्ती से ज्यादा इंटरनेट की दुनिया में दुर्गा छाई हुई हैं। गूगल पर रविवार शाम तक दुर्गा को दो करोड़ से अधिक लोगों ने सर्च किया। न्यूज पोर्टल, ट्वीटर, फेसबुक, सर्च इंजन हर जगह दुर्गा ही दुर्गा दिख रही हैं। फिलहाल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शख्सियत बन गई हैं।