नई दिल्ली: मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने बयान दिया। उन्होंने कहा हर चर्चा के लिए हम तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा। पीएम ने दुर्गा शक्ति निलंबन मसले पर भी बोले उन्होंने कहा राज्य सरकार के संपर्क में हैं नियमों का पालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी तबकों से संसद के मानसून सत्र को सही मायनों में सार्थक बनाने की अपील की है। मनमोहन सिंह ने कहा हमने पिछले दो-तीन सत्रों में काफी समय नष्ट कर दिया है और उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी।

प्रधानमंत्री ने आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन पर कहा हम पूर्ण ब्यौरा हासिल करने के लिए उप्र सरकार के संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्ष से सत्र को रचनात्मक तरीके से चलने देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा रखती है।

वहीं दुर्गा के निलंबन पर उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त रुख देखने को मिला। रविवार देर रात चार्जशीट भेज 45 दिन में जवाब मांगा है। कार्रवाई से पहले सीनियर से सलाह न लेने पर सवाल उठाया गया है।  उधर, मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है 12 दिन में पेश होने हैं 40 बिल, फूड बिल पर फजीहत के आसार देखने को मिल सकते है। समाजवादी पार्टी और एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है।