केदारनाथ मंदिर को बचाने वाली दिव्य शिला की भी होगी पूजा!
उत्तराखंड: केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा से मंदिर को बचाने वाली शिला की पूजा होगी। केदारनाथ मंदिर को बचाने में इस शिला की अहम भूमिका रही। जब उत्तराखंड में आई आपदा से सब कुछ तहस नहस हो रहा था उस समय यह शिला ही मंदिर की रक्षक बनी और मंदिर को बचाया।
धर्माचार्यों ने इसे दिव्य शिला बताते हुए इसको संरक्षित करने की राज्य सरकार से गुजारिश की है। 11 सितबंर को जब बाबा केदार की पूजा दोबारा शुरु होगी तो मंदिर की रक्षक इस शिला को भी पूजा जाएगा और ये सिलसिला अब हमेशा जारी रहेगा।
गौरतलब है कि गत जून में आई जलप्रलय के बाद से पहली बार केदारनाथ मंदिर में बंद पूजा जब 11 सितंबर को सवार्थ सिद्धि अमृत योग के शुभ दिन दोबारा शुरू होगी, तो उसके लिये पहली बार पुजारी तथा अन्य लोग हेलीकाप्टर के जरिए वहां पहुंचेंगे।
श्रीबद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 11 सितंबर को दोबारा शुरू होने वाली पूजा के लिए मंदिर समिति के लोग हेलीकाप्टर के जरिए ही केदारनाथ पहुंच पाएंगे।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि भीषण प्राकृतिक आपदा से केदारनाथ में मची तबाही के कारण निर्धारित तारीख तक मंदिर तक पहुंचने का कोई और रास्ता निकल पाना बहुत मुश्किल है।
गोदियाल ने कहा कि पहले दिन सात बजे शुरू होने वाली पूजा दिन भर जारी रहेगी और इसमें मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग सहित सिर्फ मंदिर समिति के लोग ही शामिल होंगे।