“टीना एंड लोलो” की तैयारी में जुटीं सनी लियोन
मुम्बई। पॉर्न स्टार सनी लियोन कामुक भूमिकाएं निभाने के बाद अब निर्देशक देवांग ढोलकिया की फिल्म “टीना एंड लोलो” में मारधाड़ वाली भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को सहज रूप में पर्दे पर उतारने के लिए वह प्रशिक्षण ले रही हैं। फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।
सनी के करीबी एक सूत्र ने बताया, वह वाकई में कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह पूरी तरह मारधाड़ वाली फिल्म है। इसमें अलग तरह का मारधाड़ दिखेगा… और सनी कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह इसे लेकर बहुत रोमांचित हैं।
भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी ने रियलिटी शो “बिग बॉस-5″ के जरिए भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म “जिस्म-2″ में काम किया। उनकी अगली हिंदी फिल्म “रागिनी एमएमएस-2″ होगी और वह “जैकपॉट” में भी काम कर रही हैं।