भारत के जवानों को गश्त करने से रोकते हैं चीन के सैनिक

 

लेह/नई दिल्ली: लद्दाख में चीन द्वारा घुसपैठ के बढ़ते मामलों के बीच उसके सैनिक सीमा पर भारतीय क्षेत्र में पड़ने वाले इस सेक्टर में भारतीय सेना को गश्त करने से रोकने जैसी चालें भी अपना रहे हैं।

पिछले हफ्ते भारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ऊंचे इलाकों में 14 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित दो चौकियों के लिए उत्तरी लद्दाख के ट्रेड जंक्शन इलाके से अपने गश्त अभियान ‘तिरंगा’ की शुरुआत की थी और इनके मद्देनजर चीन की ये चालें सामने आ रहीं है जिन्हें उसके आक्रामक प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारी और हल्के वाहनों पर सवार होकर आए चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को रोका।

सूत्रों ने कहा कि भारतीय गश्ती दल को एक बैनर दिखाया गया जिस पर लिखा था कि यह चीनी क्षेत्र है और वे चौकियों की ओर नहीं बढ़ सकते। सूत्रों के मुताबिक भारतीय गश्ती दल को रोकते समय चीनी सैनिकों का रख आक्रामक था।

सूत्रों ने कहा कि ये चौकियां पूरी तरह भारतीय क्षेत्र में हैं। इस साल अप्रैल से इन अग्रिम चौकियों के लिए 21 बार गश्त शुरू की गई थी और गश्ती दल केवल दो बार ही अपने मिशन को पूरा कर सका।

सूत्रों के मुताबिक चीनियों ने एक निगरानी चौकी बना ली है जिससे वे भारतीय जवानों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं और जैसे ही भारतीय गश्ती दल रवानगी के लिए तैयार होता है, चीनी सैनिक बीच रास्ते में उन्हें रोकते हैं और वापस भेज देते हैं। उन्होंने कहा कि चुशूल में बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) की अगली बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा।