|
आईपीएल क्रिकेट के खिलाफ प्रदर्शन
साधु संत गौरक्षा उत्थान समिति के प्रदेश महासचिव वीरा स्वामी विभाग संयोजक पं. रवि पटैरिया के नेतृत्व में चंचल चौराहे पर सभी कार्यकर्ताओं ने आईपीएल क्रिकेट का विरोध किया और नारे लगाए। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट पर कड़ा विरोध जताते हुए सभी ने एक सुर में कहा कि आईपीएल क्रिकेट सटोरियों का अड्डा बन गया है। टी.वी. पर खुलेआम सट्टा चल रहा है, कई खिलाड़ी रिश्वत लेकर मैच को फिक्सिंग कर देते हैं, आईपीएल किक्रेट की हर गेंद फिक्स होती है। मोहनीश मिश्रा सहित 5 खिलाड़ी जो फिक्सिंग में फंसे हैं, उन्होंने खुद कबूला है कि हमने रिश्वत ली है। ऐसे खिलाडिय़ों पर किक्रेट से आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए।
वहीं चौके या छक्के पडऩे पर अद्र्ध नग्न वस्त्र पहनकर लड़कियों द्वारा जो डांस किया जाता है, वह भारतीय सभ्यता के खिलाफ है, इससे भारतीय सभ्यता तार-तार हो रही है। सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आईपीएल क्रिकेट के प्रत्येक मैच की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो प्रत्येक मैच फिक्स पाया जाएगा। सभी ने आईपीएल किक्रेट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। मांग करने वालों में असलम कुरैशी, नितिन दुबे, विष्णु गौर, प्रहलाद भारतीय, श्याम कनौजिया, मनीष श्रीवास्तव, दिनेश मीणा, मुकेश अहिरवार, संदीप पचौरी, संदीप तिवारी, दिनेश खरे, आशीष श्रीवास्तव, भरत ठाकुर, राकेश विश्वकर्मा आदि हैं।
|
|