‘लक्ष्य’ के 11 वर्ष पूरे , यादों में खोये फरहान अख्तर

 

मुंबई: फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म ‘लक्ष्य’ के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत के सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान जताया है। फिल्म ‘लक्ष्य’ करगिल युद्ध की एक काल्पनिक पृष्ठभूमि पर बनी है।

वर्ष 2004 में आयी इस फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, शरद कपूर, अमिताभ बच्चन, आदित्य श्रीवास्तव, ओम पुरी और बमन ईरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फरहान ने फिल्म की तस्वीरों के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘लक्ष्य के 11 वर्ष पूरे हुये और सफर अभी भी जारी है। हमारे सशस्त्र बलों को सलाम और फिल्म की पूरी टीम को ढेर सारी बधाई।’