अमिताभ बोले, 'बाहुबली' में काश मैं भी होता

 

नई दिल्ली : फिल्म ‘बाहुबली’ का पहला लुक देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन चकित हैं। उनका मानना है कि फिल्म में दर्शाए गए कुछ एक्शन दृश्यों को सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती, यदि वह भी इस फिल्म का हिस्सा होते।

‘बाहुबली’ के अभिनेता राणा डग्गुबाती के साथ वीडियो चैट में अमिताभ ने कहा कि वह इस तरह के बेहतरीन दृश्यों को देखकर चकित और हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘राणा, तुम्हारे द्वारा दिखाए गए बाहुबली के पहले लुक को देखकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं हैरान हूं कि तुम इस तरह के दृश्य कर पाए।’

बिग बी ने कहा, ‘तुम राजामौली के साथ काम कर रहे हो। वह काफी प्रतिभाशाली हैं। तुमने इस तरह का काम किया, यह अकल्पनीय है।’ फिल्म में प्रभाष वर्मा, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी।