29 को भोपाल में होगी कांस्य विजेता हॉकी टीम
खेल प्रतिनिधि . भोपाल
जूनियर विश्व कप में देश को कांस्य दिलाने वाली महिला हाकी टीम को एक बार फिर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के हॉकी प्रेम का फायदा होगा। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री द्वारा महिला और पुरुष हाकी टीम को नगद पुरस्कारों से नवाज चुके हैं। अब जर्मनी में जूनियर महिला विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीतने वाली महिला खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन स्वरूप दो-दो लाख रुपए प्रदान किए जाने की घोषणा होनी है। भोपाल में 29 अगस्त को शिखर खेल अलंकरण समारोह में इन सभी भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कांस्य विजेता टीम इसी दिन भोपाल में होगी। इस अवसर पर टीम के कोच परमजीत को भी राज्य हाकी अकादमी में बेहतर प्रशिक्षण के लिए 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी।