ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाएं: देवड़ा

ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाएं: देवड़ा

निज संवाददाता . मंदसौर
जेल एवं परिवहन मंत्री जगदीश देवडा ने मल्हारगढ तहसील के ग्राम आक्याबीका में लगभग डेढ करोड़ रुपए लागत की विद्युत ग्रिड का लोकार्पण व लगभग 4.50 करोड़ रुपए लागत के तालाब का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गोपालपुरा में तालाब का भूमिपूजन तथा नापाखेड़ा में सीसी रोड का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल कियावत, एसडीएम आरपी वर्मा, बूढा मंडल के अध्यक्ष बालाशंकर धाकड, जनपद उपाध्यक्ष सूरजमल पाटीदार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी उपस्थित थे। श्री देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 9 वर्षो में जितने विकास कार्य प्रदेश में हुये हैं उतने पिछले 60 वर्षो में भी नही हो पाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले वर्षो में समाज के सभी वर्गो की भलाई के लिए योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गरीब ग्रामीणों को उनकी पात्रतानुसार इन योजनाओं का लाभ दिलायें।
श्री देवड़ा ने ग्राम आक्याबीका में विद्युत ग्रिड के लोकार्पण व तालाब के भूमिपूजन अवसर पर कहा कि प्रदेश में अटल जयोति अभियान के प्रारम्भ होने से नागरिकों को अब 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होने लगी है। भाजपा जिला महामंत्री श्री कियावत ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के उददेश्य से गेहूं व चावल के समर्थन मूल्य पर 150 रु. प्रति क्विंटल दर से बौनस देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में 18 प्रतिशत दर पर कृषि गण किसानों को दिया जाता था लेकिन सरकार ने अब कृषि ऋण की ब्याज दर घटा कर 0 प्रतिशत कर दी है जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना, मुुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, निशुल्क औषधि वितरण व निशुल्क पैथोलोजी योजना के बारे में भी बताया।