खेल प्रतिनिधि . भोपाल
मिशन ओलंपिक 2020 में मप्र की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खेल संघों की बैठक 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। जानकारी के अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र के खेल सचिव द्वारा बुलाई गई उक्त बैठक में विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे। बैठक ेमें खेलों के लिए पर्याप्त अवसर खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराने और प्रतिभाओं को उच्च स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाने पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले ओलंपिक के क्वालीफाइंग राउंड में प्रदेश कुछ ही खिलाडिय़ों ने भागीदारी की थी जिसके बाद प्रदेश के अधिक से अधिक खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। खिलाडिय़ों को प्रदेश में मिलने वाली डाइट तथा अन्य सुविधाओं पर विचार होगा।