18
राजनीतिक प्रतिनिधि . भोपाल
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोपा लगाया है कि सहकारिता चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापक पैमाने पर भाजपा सरकार द्वारा धांधली की है। नेता प्रतिपक्ष ने सहकारिता चुनाव रद्द करने और राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव कराने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने षडय़ंत्र पूर्वक फरवरी में होने वाले सहकारिता चुनाव में जल्दबाजी इसलिए की ताकि वैद्यनाथन पैकेज की शर्तो के मुताबिक स्वतंत्र चुनाव आयोग से चुनाव न कराना पड़े।
श्री सिंह ने कहा कि चुनाव कराने की जल्दबाजी क्यों थी ये चुनाव प्रक्रिया देखकर स्पष्ट हो रही है। दलगत आधार पर चुनाव न होने के बाद भी भाजपा सरकार चुनाव प्रक्रिया में मनमाने तरीके से भाजपा से जुड़े लोगो के फार्म गड़बड़ी होने कारण भी स्वीकार किए जा रहे हैं और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के फार्म अलोकतांत्रिक तरीके से निरस्त हो गए हैं।
भाजपा जिस तरह से सारे नियम कायदों को ताक में रखकर चुनाव करा रही है उससे प्रदेश के सहकारिता आंदोलन को गहरा आघात पहुंच रहा है।