इजरायल चुनाव: नेतन्याहू को झटका, लैपिड बने किंगमेकर
यरूशलम : इजरायल के चुनाव में यैर लैपिड किंगमैकर बनकर उभरे हैं क्योंकि चुनाव के अंतिम क्षण में अनिर्णय की स्थिति में रहने वाले मतदाता उनके पक्ष में झुक गए हैं और ऐसे में सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी का जनाधार गिरने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जीत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
एक्जिट पॉल में अंतिम घडी में जनता के मूड बदलने से सर्वेक्षणकर्ता भी चकित हैं। दक्षिणपंथी धड़े का जनसमर्थन घट रहा है। ऐसी भी अटकलें है कि नेतन्याहू के कुछ सहयोगी दल अगले गठबंधन से अलग हो जाएं। खबरों में लिकुड इस्राइल बेतेनू गठबंधन को 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जो फिलहाल उसकी 42 सीटें से काफी कम है। लेकिन इतनी भी सीटें नेतान्याहू को अगली सरकार के गठन के लिए न्यौते दिए जाने के लिए काफी है।
हालांकि नेतान्याहू ने यह कहते हुए अपने आप को मजबूत दिखाने का प्रयास किया कि नतीजे उनके नेतृत्व पर मुहर है। वह दक्षिण, वाम और मध्यमार्गी को मिलाकर गठबंधन बनाना शुरू करेंगे। उन्होंने यश अतिद पार्टी के नेता लैपिड को भी फोन किया जिन्हें एक्जिट चुनाव में 18-19 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी है। उन्होंने उनसे अगली सरकार में सहयोग मांगा। (एजेंसी)