korea
सियोल। उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उसके खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर धमकी दी है कि वह अपनी सैन्य शक्ति में इजाफा करेगा और परमाणु हथियार कार्यक्रम को भी तेज कर देगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि हम परमाणु हथियारों और अपनी रक्षात्मक सैन्य क्षमता को अपनी सुरक्षा के उपाए के तौर पर बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तरी कोरिया द्वारा पिछले दिसंबर महीने में रॉकेट छोड़े जाने की निंदा और उसके खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा किए जाने संबंधी संकल्प प्रस्ताव मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया था जिस पर उत्तर कोरिया ने कड़ा रूख अपनाते हुए उसके खिलाफ की जाने वाली ऐसी कार्रवाईयों का मुंहतोड़ जवाब देने के अंदाज में परमाणु हथियार सहित अपनी पूरी सैन्य शक्ति मे बढ़ोत्तरी करने की धमकी दी है।

सूत्रों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के खिलाफ पारित प्रस्ताव पर अमेरिका और चीन के बीच एक समझौते के तहत 15 देशों की परिषद ने अपनी अनुशंसा दी थी। इन नए प्रतिबंधों में चीन का समर्थन उत्तर कोरिया के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक झटका माना जा रहा है।