केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंका
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा ग्रामीण बजरंग दल के कार्यकार्ताओं द्वारा खजरी चौक में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला जलाया गया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि आर.एस.एस. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा जो शिविर लगाये जाते है उनमें हिंदू आंतक की ट्रेनिंग दी जाती है। आरएसएस आंतक को बढावा दे रहा है, उन्हें पनाह देते है। इस बयान से ऐसा लगता है कि हमारे देश के गृह मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड चुका है। छिंदवाड़ा ग्रामीण बजरंग दल के तत्वाधान में स्थानीय खजरी चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में बजरंगियों ने जमकर नारेबाजी की ग्रामीण संयोजक शिव उसरेठे ने कहा कि, गृहमंत्री ने शिंदे भारत में रह रहे समस्त हिन्दु समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है इसके लिए उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए या समस्त हिन्दू समाज के लोगों से माफी मांगना चाहिए।