sharma
विदिशा। प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृति और जनसम्पर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सिरोंज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन हितैषी कार्य किए जा रहे है जिसका प्रमाण सभी वर्गो का उत्थान होना है। श्री शर्मा ने सिरोंज में 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सिरोंज शाखा के भवन का भूमिपूजन किया वही कृषि उपज मंडी प्रांगण में आहूत किसान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिरोंज कृषि उपज मंडी प्रदेश के सबसे अच्छी मंडी बनें इसके लिए पंचवर्षीय कार्य योजना बनाई जायेगी जिसका क्रियान्वयन श्रेणीबद्ध किया जायेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि वे संबंधितों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे और मंडी को ऊचंाईयों की ओर ले जाने का प्रयास करें।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने सिरोंज के जनपद पंचायत प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण आवासीय मिशन के 94 हितग्राहियों को 56 लाख 40 हजार रूपए के तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के चार हितग्राहियों को क्रमश: दस-दस हजार रूपए के और मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के छह हितग्राहियों को क्रमश: 57-57 सौ रूपए के चेक प्रदाय किए।