राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा का समापन
खेल प्रतिनिधि . भोपाल
मेजबान मध्यप्रदेश 10 स्वर्ण, आठ रजत व पांच कांस्य सहित कुल 23 पदक जीतकर राष्ट्रीय जूनियर व सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बना। जूनियर वर्ग में मध्यप्रदेश ने 83 अंक के साथ टीम चैंपियनशिप जीती, जबकि सीनियर वर्ग में 71 अंक के साथ विजेता बना। जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र 28 अंक के साथ उपविजेता बना, जबकि सीनियर वर्ग में सीआरपीएफ 49 अंक के साथ उपविजेता रहा। टीटी नगर स्टेडियम में खेली गई इस प्रतियोगिता में अंतिम दिन मप्र के लिए 58 किलोग्राम वर्ग में भूपेंद्र यादव ने रजत व पवन जहानजोत ने रजत पदक जीता, जबकि 68 किग्रा वर्ग में मोहम्मद मोबीन ने कांस्य पदक हासिल किया। 74 किग्रा में मप्र के सागर दुबे ने रजत व 80 किग्रा वर्ग में अतुल जाट ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। 87 किग्रा वर्ग में जगजीत सिंह मंूड ने रजत व विशाल बाथम व वेंकटेश ने कांस्य पदक हासिल किए। महिला वर्ग के मप्र की लतिका भंडारी ने 53 किग्रा, आरती खाकल ने 57 किग्रा, रेखा देवी ने 62 किग्रा व शालू रायकवार ने 73 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। 67 किग्रा में मप्र की नीलम कुलकर्णी ने कांस्य पदक जीता, जबकि 46 किग्रा में च्योति गिरि ने रजत व नीतू ने कांस्य पदक हासिल किया। 73 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मप्र की सराव्या डी ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाडिय़ों व टीमों को मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर खेल संचालक डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव व ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन पी. एन्ट्रियू गुरंग, भोपाल जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव दीपक गौड़, ताईक्वांडो के कोच लक्ष्मण गुरंग उपस्थित थे।