khel2
खेल प्रतिनिधि . भोपाल
टाईगर स्पोट्र्स एण्ड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित 30वीं स्व. कमरलाल चौधरी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला जयप्रकाश क्लब और अंबेडकर आर्मी क्लब के बीच खेला गया जिसमें अंबेडकर आर्मी क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जयप्रकाश क्लब ने 157 रन बनाए। अंबेडकर आर्मी की ओर से गौतम ने 3, रॉबिन, प्रशांत और सुनील ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए अंबेडकर आर्मी क्लब 84 रन पर ढेर हो गई। जय कनौजिया के दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला बाथम क्लब और कमल कनौजिया क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बाथम क्लब ने के 176 रन के जवाब में कमल कनौजिया क्लब ने 135 रन ही बनाए। विशाल को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार दिया गया। मेन ऑफ  द मैच अक्षत शर्मा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अमर चौधरी और टाईगर स्पोटर््स एण्ड कल्चरल क्लब के सदस्य उपस्थित थे।