भोपाल और नरसिंहपुर की खिताबी भिडंत
निज संवाददाता . सोहागपुर
नर्मदांचल यूथ क्लब एवं मां रेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्व. मोनू शर्मा एवं स्व. सुधीर पुरोहित स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल मैच में हरदा ने नरसिंहपुर के सामने 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । हरदा के एक बल्लेबाज ने 102रन की शतकीय पारी खेली। नरसिंहपुर के बल्लेबाजों ने शुरूआत से धुआंधार बल्लेबाजी की और लगातार चौको एवं छक्कों की सहायता से तूफानी बल्लेबाजी कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तथा निर्धारित 15 ओवर में 216 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज की और फाइनल के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया । दर्शकों से खचाखच भरे स्थानीय हाईस्कूल ग्राउंड हरदा और नरसिंहपुर के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाइनल मैच कल होशंगाबाद एवं भोपाल के मध्य खेला गया था जिसमें भोपाल ने जीत हासिल की थी। इस दूसरे सेमीफाइनल मैच का आनंद मंच से मेहरबान सिंह पटेल, बालपुरी गोस्वामी, मंडी अध्यक्ष राजा भैया पटेल पुष्पराजसिंह पटेल एवं कामेंटटेटर बब्लू रघुवंशी ,सोनू मालवीय आदि ने लिया। नेताजी सुभाषचंद बोस जयंती पर फाइनल मुकाबला हाईस्कूल ग्राउंड पर नरसिंहपुर एव भोपाल के मध्य खेला जा रहा है। फाइनल मैच में दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर्स गल्र्स को बुलाया गया है। यह प्रतियोगिता पिछले दस वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है।