मुआवजा दें, माफ करें कर्ज
निज संवाददाता . छिंदवाड़ा
अतिवृष्टि को लेकर मप्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किसानों की खरीफ फसलें जो कि पूरी तरह नष्ट हो गई हैं उसका सर्वे और मुआवजा के साथ ही 50 हजार रुपए तक के कर्जे भाजपा सरकार द्वारा किये गये वादे का क्रियान्वयन नहीं होने पर किसानों में आक्रोश है। इसके लिए विधायक दीपक सक्सेना और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवकरण कराड़े, दीना ओक्टे, गंपू शाह तिरगाम के नेतृत्व में भारी बरसात में किसान बड़ी संख्या में प्रशासन को ज्ञापन सौंपने डटे रहे।
इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी संगीता परतेती, जीवन सिंह रघुवंशी, संतोष पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष रघुवंशी, भैयाजी शिवारे भगत सिंह, राकेश पटेल, अर्जुन पटेल, शेषराव लाड़े, पप्पू पटेल, सुंदरलाल चौधरी, सुनील चौधरी, दीना पटेल, सरदार शंटी सिंह, मंशाराम उइके सहित बड़ी संख्या में किसान पदाधिकारी उपस्थित थे।