युद्धविराम का फिर उल्लंघन
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पांच भारतीय जवानों की हत्या पर ‘कड़े संदेश’ दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। पिछले 48 घंटों में पाकिस्तानी सेना युद्धविराम का पांच बार उल्लंघन कर चुकी है।
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार तड़के पांच बजे पुंछ सेक्टर में एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की।
इसके पहले रविवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के कनाचक बेल्ट में तीन चौकियों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में घायल सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया।
पुंछ जिले के बालाकोट-मेंढर में भी युद्धविराम की उल्लंघन किए जाने की रिपोर्ट है। पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार को 7000 राउंड गोलीबारी की। वहीं, सांबा में पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल बीएसएफ के एक जवान की एम्स में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।