तेजी से साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन ही शेयर मार्केट हल्की बढ़त के साथ खुला, लेकिन जल्द ही इसने अपनी रफ्तार तेज की। फिलहाल, बीएसई सेंसेक्स 141.20 अंकों की उछाल के साथ 18930.54 पर खुला। निफ्टी भी 31 अंकों की बढ़त के साथ 5,59्र6.90 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसा गिरकर 61.25 पर खुला। मंगलवार को रुपया 60.77 पर खुला था। मंगलवार को तो मार्केट में भगदड़ मच गई थी।
आज शेयर बाजार की नजर आईआईपी के सकारात्मक आंकड़ों पर है। इसके अलावा, रुपये को लेकर सरकार की आगामी रणनीति भी देखने लायक होगी।