किश्तवाड़ हिंसा: जम्मू के सभी जिलों में कर्फ्यू

नई दिल्ली। किश्तवाड़ की हिंसा ने अब पूरे जम्मू को अपनी चपेट में ले लिया है। जम्मू के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना ने कई कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। अफवाहों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय चैनलों, इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को ब्लॉक कर दिया है। इस बीच आज बीजेपी ने लगातार तीसरे दिन जम्मू बंद बुलाया है।
किश्तवाड़ में हिंसा भड़कने के तीन दिन बाद भी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में तनाव बना हुआ है। तनाव और बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए जम्मू के सभी 10 जिलों किश्तवाड़, राजौरी, रामबन, सांबा, कठुआ, रियासी, डोडा, ऊधमपुर, पुंछ, जम्मू में कर्फ्यू लगा दिया गया। होम सेक्रेटरी सुरेश कुमार ने बताया कि पूरे 10 जिलों में में कर्फ्यू जारी रहेगा। गौरतलब है कि जम्मू, राजौरी, ऊधमपुर, कठुआ डोडा के भद्रवाह के कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में सेना लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। लोगों को घर के अंदर ही रहने की अपील की जा रही है।
बावजूद इसके प्रदर्शनों का दौर जारी है और हालात तनावपूर्ण हैं। किसी को भी किश्तवाड़ पहुंचने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे को भी बंद कर दिया गया है। सभी मुख्य सड़कों पर सेना तैनात कर दी गई है।
किश्तवाड़ हिंसा की वजह से लगातार दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर बंद रहा। हुर्रियत और बीजेपी के दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर बंद के दौरान सड़कों से ट्रैफिक नदारद दिखा। बाजार बंद रहे। बंद को शिवसेना जेकेडीसी और ट्रांसपोर्ट यूनियनों का समर्थन हासिल है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का दावा है कि राज्य सरकार लगातार हालात नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री के मुताबिक किश्तवाड़ में हालात बिगड़ने से रोकने के लिए वहां लोगों को जाने से रोका जा रहा है। उमर अब्दुल्लाह ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए उन्होंने एक जांच समिति बनाई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं तनाव को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। मचैल माता की यात्रा भी पूरी तरह से ठप है। हजारों यात्री गुलाबगढ़, दूल और किश्तवाड़ में फंसे हुए हैं।