हॉलीवुड फिल्मों की नकल है ‘कृष 3’!
मुंबई। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है। फिल्म का प्रोमो काफी बेहतरीन बना है। कृष- 3 में हॉलीवुड के सभी सुपरहीरोज का मिक्चर देखने को मिलेगा इसलिए अब कुछ लोग मानने लगे हैं कि फिल्म पूरी हॉलीवुड फिल्मों की नकल हो सकती है।
हॉलीवुड सपुरहीरोज की नकल करेगा कृष?
फिल्म में बैटमैन, सुपरमैन और स्पाइडरमैन के स्टंट देखने को मिलेंगे। इन सारे सुपर हीरो ने एक ही काम किया दुनिया को दुश्मनों से बचाया, जो बुरी शक्तियां दुनिया पर अपना कब्जा करना चाहती थीं। उनके खिलाफ इन सभी सुपर हीरो ने जंग छेड़ी। कृष भी यही करने जा रहा है। अब दुनिया को बचाने आ गया है एक और सुपर हीरो कृष जिसमें इन सभी सुपरहीरोज की शक्तियां होंगी। वो बैटमैन जैसा लड़ेगा, सुपरमैन जैसा उड़ेगा। स्पाइडरमैन की तरह बिल्डिंग्स पर छलांग लगाएगा। और आयरन मैन की तरह निडर होगा। यानी कृष में होगी इन सभी सुपरहीरोज की खिचड़ी।
सुपरहीरो का स्टाइल भी किया कॉपी?
कृष-3 काफी कुछ हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म्स से मेल खाती हुई है इस फिल्म के स्टंट्स, इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स फिल्म में विलेन की एंट्री काफी कुछ आपको हॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाएगा। यहां तक कि ऋतिक यानी कृष के खड़े होने का स्टाइल अपनी नजरों से दुनिया को देखने का स्टाइल। सबकुछ बाकी सुपरहीरोज से कफी मेल खाता हुआ दिखेगा।
बैटमैन का म्यूजिक उड़ाया?
फिल्म का म्यूजिक भी आपको एक दूसरी दुनिया में ले जाएगा। जहां आपको ऐसा लगेगा मानो आप वाकई ऐसे समय में चले गए हैं। जहां सुपरहीरो का राज चलता है। ट्रेलर में सुनाई दे रहा म्यूजिक भी बैटमैन सीरीज की तीसरी फिल्म से मिलताजुलता है। यानी दीवाली पर आप मिलेंगे एक ऐसे नए सुपर हीरो से जो हॉलीवुड का तो नहीं हां उसी की तरह दिखता है।