धारावाहिक में नजर आ सकती हैं उर्मिला मातोंडकर

धारावाहिक में नजर आ सकती हैं उर्मिला मातोंडकर

मुंबई। छोटे पर्दे का रुख करने वाले बॉलीवुड सितारों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। खबर है कि सिल्वर स्क्रीन से लंबे अर्से से गायब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर टीवी सीरियल में नजर आ सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रेम किशन और उनके बेटे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धारावाहिक में उर्मिला को लेने के लिए संपर्क किया है। वे मुख्य किरदार के लिए किसी बॉलीवुड हस्ती को लेना चाहते हैं। उर्मिला से इस बारे में बातचीत चल रही है। बताया जाता है कि यह किरदार एक बलात्कार पीड़ित लड़की की मां का है। वह किस प्रकार बदला लेती है यह कहानी उसी के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें उसकी प्रेम कहानी का भी पहलू जुड़ा है। सिद्धार्थ करीना कपूर और काजोल अभिनीत फिल्म वी आर फैमिली का निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा,’ हम कोशिश कर रहे हैं कि उर्मिला और हम साथ काम करें।’

उर्मिला इससे पहले छोटे पर्दे के रियलिटी शो झलक दिखला जा-सीजन-2 (2007) और चक धूम धूम (2011) में बतौर जज जबकि वार परिवार (2008) में होस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं।

पिछली सदी के नौवें दशक के दौरान उर्मिला ने दूरदर्शन पर प्रसारित और प्रसिद्ध फिल्मकार श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित धारावाहिक ‘कथा सागर’ में भी काम किया था। बाद में इस कार्यक्रम का निर्माण प्रेम किशन के प्रोडक्शन हाउस ने किया था।