प्रदेश में झमाझम बरसात का दौर फिर शुरू हो गया है। कुछ दिन तक सुस्ताने के बाद बादल फिर बड़ी बूंदों के साथ तेज रफ्तार से बरसने लगे हैं। नदी-नालों जल स्तर सामान्य हुआ ही था कि पुन: बरसात के कारण अब फिर  उफान पर है। रायसेन जिले बाड़ी स्थित बारना बांध के गेट खोले जाने से बरेली के पास पुल पर पानी बढ़ गया जिससे जबलपुर मार्ग बंद हो गया है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। छींद दर्शन के लिए जाने वाले कई श्रद्धालु रास्ते में फंस गए।
निज संवाददाता . छतरपुर
जिले में बीते चौबीस घंट से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नालू उफान पर हैं। बारिश के कारण दो दिन से छतरपुर-दमोह एवं छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग बंद हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ईशानगर के सीहोन गांव को खाली कराया गया है। धसान नदी से सटे गांवों में चेतावनी जारी की गई है।
जिले के सभी हिस्सों में बीते चौबीस घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
दमोह जिला के बटियागढ़ में नदी में उफान होने के कारण छतरपुर-दमोह मार्ग बंद हो गया। वहीं बड़ागांव के पास भी धसान नदी पूरे उफान पर है। जिसके चलते छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग भी बंद है। नाले में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ईशानगर ब्लॉक के सीहोन गांव को शुक्रवार सुबह प्रशासन की टीम ने खाली करवा दिया। लगातार बारिश के कारण नाले का जलस्तर खतरे की स्थित से काफी ऊपर है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए गांव से दूर ईशानगर के हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचाया।