शैक्षणिक संस्थाओं में ''बिटिया पधारी''

शैक्षणिक संस्थाओं में ”बिटिया पधारी”

निज संवाददाता . शाहगंज
नगर की शासकीय अर्धशासकीय शैक्षिणक संस्थाओं में वैकुण्ठवासी श्रीरामप्रसाद सेवा संस्था रातीबड़ भोपाल द्वारा बेटी बचाओ अभियान पर आधारित गीतों की पुस्तिका ”बिटिया पधारी” को संस्था के अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह मारन द्वारा वितरित की गई। स्थानीय शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल में पुस्तिका वितरण के दौरान संस्था अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह मारन, पं. अमित दुबे,भरत कुमार, दैवेन्द्र विष्वकर्मा, सलिला समग्र विकास संस्थान के वसंत मारन, शिक्षक हरिशंकर गौर, हरिओम गौर प्रदीप सराठे सहित शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाप व छात्राएं उपस्थित थीं। नगर एवं आसपास की शैक्षिणक संस्थाओं में लगभग मीन हजार पुस्तिकाएं वितरित की गई। पुस्तक में बेटी बचाओ अभियान को घर-घर पहुंचाने का आहृवान किया गया है।