सर्विस टैक्स भरो, वरना सजा के लिए तैयार रहो!
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने टैक्स चोरी करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि या तो ऐसे लोग सर्विस टैक्स भरें या फिर सजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।
वॉलंटरी कम्प्लाइअन्स एन्करिज्मन्ट स्कीम (वीसीईएस) पर चर्चा में वित्त मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के तहत टैक्स नहीं भरने वालों के पास अच्छा मौका है कि वो अपनी गलती सुधारें और टैक्स का भुगतान करें।
वीसीईएस के तहत टैक्स देने वाले को बकाए टैक्स की कम से कम आधी रकम 31 दिसंबर तक भरनी है। बाकी बचा टैक्स 30 जून 2014 तक चुकाया जा सकता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने वालों पर पेनाल्टी और ब्याज देने का भार नहीं होगा।